लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- गलाडा एसीए को सरस मेले की ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया की जिम्मेदारी
भास्कर न्यूज |लुधियाना
प्रशासन और ग्रामीण आजीविका मिशन ने सरस मेले को लेकर तैयारी तेज कर दी है। प्रशासन की तरफ से ई-टेंडरिंग की जिम्मेदारी गलाडा एसीए को सौंपी गई है। फूड स्टॉल समेत पार्किंग के ठेके लिए ई-टेंडरिंग होगी। सरस मेला लोकल फॉर वोकल थीम पर है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पीएयू में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सरस मेला होगा।
मेले में देश के कोने-कोने से सेल्फ हेल्प ग्रुप हिस्सा लेंगे और विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से अपने प्रदेश की संस्कृति के दर्शन कराएंगे। करीब 350 से 400 स्टॉल इसमें लगेंगे। इस दौरान पार्किंग, झूले समेत अन्य के लिए ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया होगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की तरफ से गलाडा के एसीए अमरजीत बैंस को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है, जो टेंडरिंग की प्रक्रिया को पूरा करेगी। मेलाधिकारी रुपिंदरपाल सिंह को बनाया गया है।
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अमृतपाल सिंह और क्लस्टर हेड नीलेश गुप्ता ने बताया कि आयोजन स्थल को लेकर बुकिंग हो चुकी है। 1100 ग्रुप इसमें शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें निशुल्क सुविधा दी जाएगी। कलाकारों की ओर से सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी।