फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जला युवक, 2 झुलसे: ब्रेड बनाने वाली फूड फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के बाद गैस की पाइप से फैली आग


उदयपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित सुमन फूड फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। - Dainik Bhaskar

शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित सुमन फूड फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया।

शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए,जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा माधुरी इंटरनेशनल एरिया गली नम्बर-सी9 कबाड़ मार्केट स्थित सुमन फूड फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। आग इतनी भयानक थी कि महज 5 मिनट में युवक का पूरा शरीर जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में ब्रेड व टोस बनाने का काम होता है। रोज की तरह सोमवार सुबह मजदूरों ने यहां काम शुरू किया। तब तक अचानक शॉर्ट सर्किट होने से फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें यूपी के उन्नाव जिले के पारा गांव निवासी मोहन (32) पुत्र राम गुलाम पासवान जलने से मौके पर ही मौत हो गई। राजेश पाल निवासी बलमपुर छतरपुर एमपी और राम रतन पुत्र राधेश्याम झुलस गए। बाकी मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में आग लगने के बाद जला सामान।

उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में आग लगने के बाद जला सामान।

भागने तक का नहीं मिला मौका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *