बंगाल के जगत सरकार ने भोपाल के क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती रॉयल एनफील्ड बाइक


विनय अग्निहोत्री/भोपाल. राजधानी भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान पर टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट अखिल भारतीय स्व. आलोक माहेश्वरी डे नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सीएसके धमाल दिल्ली की टीम ने 6 ओवर में 100 रन का टारगेट दिया. जवाब में मनीष 11 झारग्राम बंगाल की टीम 85 रन ही बना सकी.

सरकार ने 20 गेंदों में 70 रन बनाए
बंगाल के ओपनर बल्लेबाज जगत सरकार पारी की शुरुआत शानदार की महज 20 गेंदों में 70 रन बनाए. इन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्कों से मैच का रुख बदल दिया. लेकीन मनीष 11 झारग्राम के कप्तान अंकुर सिंह ने चौथे ओवर पर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और यह मैच दिल्ली ने 15 रनों से जीत पक्की कर ली. जगत को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया और साथ रॉयल एनफील्ड 350 बाइक दिया गया.

2 लाख रुपये एंट्री फीस
लेम ट्रॉफी के सेकेट्री आशीष मिश्रा ने बताया कि यह टूर्नामेंट 4 सालों से लगातार हो रहा है. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, पुणे, गुजरात, राजस्थान, कोलकाता, केरल आदि राज्यों की 12 टीमों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के 2 लाख रुपए की एंट्री फीस देनी होती है.

फाइनल जीतने वाले को मिलते हैं 20 लाख
आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 10 लाख एवं मैन ऑफ द सीरीज रॉयल एनफील्ड बाइक व ट्रॉफी रही.

Tags: Bhopal news, Local18, Mp news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *