झज्जर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/04/20240428011354421.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
झज्जर | एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के संस्कार सभागार में हेल्दी फूड कंपीटीशन हुआ। निदेशक बलराज फौगाट और प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम सभी को संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने आहार में संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने प्रतियोगी बच्चों के लंच बॉक्स का निरीक्षण करवाया। इस अवसर पर शास्त्री हरिओम भारद्वाज, मुकेश कुमार, सीमा मलिक, ममता, उषा अध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।