चांदन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज| चांदन
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का शुभारम्भ प्रभारी सीडीपीओ वन्दना दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचने की विस्तृत जानकारी देते हुए सीडीपीओ ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्व से भरपूर पौष्टिक एवं संतुलित आहार देना आवश्यक है। गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह दी गयी।
साथ ही शिशुओं एवं धात्री माताओं को भी पोषण के प्रति जागरूक रहने की बातें कहीं। पोषण मेला में पौष्टिक एवं हरी साग, सब्जियां, फल एवं विभिन्न पोषक तत्वों से भरी खाद्यान्न एवं सेविकाओं द्वारा स्वयं बनाये गए व्यंजन की प्रदर्शनी भी लगाई गई। वर्ष 2023 की आकर्षक रंगोली सजाकर पोषण का संदेश दिया गया, साथ ही पोषण मेला के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी सीडीपीओ द्वारा अपने हाथों से श्रृंगार के सामग्री से भरा दलिया खोइछा देकर किया गया। साथ अन्नप्रराशन के तहत छह माह के दो नवजात शिशुओं को खीर खिलाकर मुंह जूठी कराया गया।
इस पोषण मेला के अवसर पर सीडीपीओ ने उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा गर्भवती, धात्री किशोरी एवं नवजात के लिए चलायी जा रही वी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे यहां लोग फास्ट फूड पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जबकि यह भोजन हानिकारक है, बच्चों को मोटा अनाज पोषक तत्व वाला भोजन देना चाहिए, विदेशों में हमारे देश का समान व्यवहार कर है औऱ हमलोग विदेशी व्यंजनों को अपना रहे हैं। इस मौके पर कुछ सेविकाओं को एनजीओ राइज अगेंस्ट हंगर के द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें नीरव कुमारी, सुलेखा कुमारी, प्रमिला कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पोषण कलश बनाने वाली त्रिनेना सिन्हा को सीडीपीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कटोरिया की महिला पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी, राजकमल कुमार के अलावे स सभी महिला पर्यवेक्षिका और सेविकाएँ मौजूद थी।