बजट की है तंगी, लेकिन खरीदनी है सेफ एसयूवी? तो घर ले आइए 6 लाख की ये कार


हाइलाइट्स

6 लाख में इंडिया की सबसे सेफ कार.
पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन का भी है ऑप्शन.
मजबूती में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग से है लैस.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियां तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. वहीं अब लोग गाड़ियों की माइलेज और फीचर्स के अलावा सेफ्टी के प्रति भी जागरूक हो रहे हैं. पहली बार कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग बजट कारें खरीदते हैं, जिनकी कीमत 6-8 लाख रुपये के बीच होती है. वहीं एसयूवी का चलन बढ़ने के साथ ही मार्केट में कई सस्ती एसयूवी गाड़ियों भी आ गई हैं. बाजार में कई एसयूवी कारें अब हैचबैक की कीमत पर मिलने लगी हैं. इस वजह से कम बजट वाले ग्राहक भी इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं और कम कीमत में ही एक एसयूवी खरीदने का सपना पूरा कर रहे हैं.

बाजार में एक ऐसी एसयूवी है जो कम बजट में भी पूरी तरह फिट बैठती है. यानी अगर आपका बजट 6-8 लाख रुपये है और आप इतने पैसों में एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो बेशक अपना सपना पूरा कर सकते हैं. यह एसयूवी कम कीमत में आती है, लेकिन इसमें फीचर्स और सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और मजबूती में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.

कम बजट में भी जबरदस्त सेफ्टी
भारतीय बाजार में बहुत कम ही ऐसी कारें हैं जिनमें स्पेस, फीचर्स और सेफ्टी तीनों का कॉम्बिनेशन मिलता है. यहां हम जिस ‘ऑल-इन-वन’ एसयूवी की बात कर रहे हैं वह टाटा पंच एसयूवी है. टाटा पंच को कंपनी नेक्सॉन के किफायती मॉडल के तौर पर पेश करती है. इसमें नेक्सॉन के जैसे ही 5-स्टार की GNCAP सेफ्टी रेटिंग मिलती है. वहीं इसका सीएनजी वैरिएंट इसे चलाने में भी काफी किफायती बना देता है.

tata punch safety rating, tata punch build quality, tata punch july sales, tata punch sales, tata punch vs maruti brezza, maruti brezza vs tata punch, tata punch feature, tata punch engine, tata punch safety features, tata punch boot space, tata punch price in delhi, tata punch price in mumbai, tata punch gearbox, tata punch cng, tata punch petrol mileage, tata punch cng mileage, tata punch value for money car, tata punch offers, tata punch variants, tata punch cng variants

टाटा पंच में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मौदूज हैं.

इंजन, पॉवर और स्पेसिफिकेशन
टाटा पंच को 4 वेरिएंट, प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव में पेश किया गया है. इसका नया कैमो वर्जन एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड ट्रिम्स में उपलब्ध है. पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. वहीं, सीएनजी वर्जन में ये कार 73.5 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है. अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वर्जन में ये कार 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26.99 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज ऑफर करती है.

कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स के मामले में भी पंच अपने सेगमेंट की किसी भी कार से पीछे नहीं है. पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.

कितनी है कीमत?
टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इतनी कीमत पर मार्केट में कोई ऐसी दूसरी गाड़ी नहीं है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर और मारुति इग्निस से है. कीमत को देखते हुए यह निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर के कुछ ट्रिम्स को भी टक्कर देती है.

Tags: Auto News, Tata Motors


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *