बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट वर्ल्ड कप:VIDEO: अपना घर शालीमार में 3 जगह जुटे फैन्स; बच्चों, युवा-बुजुर्गों सब में क्रेज


अलवर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अपना घर शालीमार में बड़ी स्क्रीन पर देख रहे सैकड़ों लोग मैच। - Dainik Bhaskar

अपना घर शालीमार में बड़ी स्क्रीन पर देख रहे सैकड़ों लोग मैच।

भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्डकप मैच को बड़ी स्क्रीन पर देखने का अलग की मजा है। अलवर शहर के शालीमार में तीन जगहों पर सोसायटी के लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाई है। जहां दोपहर 2 बजे से बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंच गए। पहले ओवर की पहली गेंद फेंकने के साथ मैच का उत्साह बढ़ गया। वैसे तो टॉस जीतने के बाद ही क्रिकेट प्रेमी स्क्रीन पर जम गए थे।

इस तरह बच्चे और बड़े सब कुर्सियों पर और नीचे बैठकर मैच का लुत्फ उठाते हुए।

इस तरह बच्चे और बड़े सब कुर्सियों पर और नीचे बैठकर मैच का लुत्फ उठाते हुए।

हाईराइज टावर के बीच में स्क्रीन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *