​​​​​​​बदले के लिए भोपाल में ऑटो ड्राइवर का मर्डर: परिजन बोले- सवारी को लेकर हुआ था विवाद; आरोपियों ने लड़की को बताई वजह


भोपालएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ऑटो चालक आमिर उर्फ समीर उद्दीन (28) की हथौड़ी और रॉड से मारकर हत्या कर दी थी। - Dainik Bhaskar

ऑटो चालक आमिर उर्फ समीर उद्दीन (28) की हथौड़ी और रॉड से मारकर हत्या कर दी थी।

भोपाल के कोलार इलाके में ऑटो चालक आमिर उर्फ समीर उद्दीन (28) की हत्या के मामले में नया एंगल सामने आया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उससे लड़की से बात नहीं करने की हिदायत दी थी। वह नहीं माना, तो मार डाला। इधर, युवक के भाई का कहना है कि यह लड़की का विवाद नहीं था। विवाद सवारी को लेकर हुआ था। जिसकी रंजिश के चलते भाई को मौत के घाट उतार दिया गया।

टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल लड़की के विवाद में हत्या करने की बात सामने आई है्, लेकिन आरोपी लगातार बयान बदल रहे हैं।

आमिर उर्फ समीर उद्दीन के छोटे भाई सैफ ने बताया– भाई के शव को शुक्रवार दोपहर 3 बजे बड़ा बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। समीर की हत्या सवारी की रंजिश में की गई है। आसाराम कोलार डी-मार्ट से रंग महल, न्यू मार्केट के बीच ऑटो चलाता है। इसी रूट पर भाई भी सीएनजी ऑटो चलाते थे। वह मुनासिब रेट में सवारी छोड़ दिया करते थे। इससे आसाराम को लगता था कि समीर के कारण उसका धंधा सही नहीं चलता। इसी बात को लेकर वह रंजिश रखता था, उनके बीच विवाद भी हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट की थी।

इसी बात का बदला लेने की नीयत से गुरुवार शाम 7.30 बजे आसाराम ने उसे घर से बुलवाया था। प्रिंस नाम का लड़का उसे लेकर गया था। जिसके बाद डी मार्ट के पास उसकी हत्या कर दी गई। हत्याकांड को 5-6 लोगों ने अंजाम दिया है। भाई की मौत के बाद मां और भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

तस्वीर में दाहिनी ओर से सबसे पहले खड़े आमिर के पिता नासिर उद्दीन, बीच में उसका भाई सैफ और बेटा, सबसे आखिरी में खड़ा शख्स समीर है।

तस्वीर में दाहिनी ओर से सबसे पहले खड़े आमिर के पिता नासिर उद्दीन, बीच में उसका भाई सैफ और बेटा, सबसे आखिरी में खड़ा शख्स समीर है।

बेटे की कब्र पर बिलखते रहे पिता

समीर के पिता नासिर उद्दीन मैजिक चलाते हैं। उसका भाई सैफ एक कॉल सेंटर में जॉब करता है। सबसे छोटा भाई सलमान 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। जवान बेटे की मौत के बाद नासिर कब्रिस्तान में देर शाम तक बैठे रहे। वह बेटे की कब्र के पास बिलखते रहे। परिजन के समझाने पर घर लौटे।

पुलिस को आरोपियों ने यह बताया

डीसीपी जोन-4 सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि आरोपी संजय और आसाराम के अलावा दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी भानपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि समीर एक लड़की से जबरन बातचीत करता था। कई बार समझाने के बाद भी उससे बात बंद नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर बुधवार को भी विवाद हुआ था। गुरुवार को बात करने के बहाने उसे बुलाया, जहां बहस हो गई। उस पर हथौड़ी और रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसकी जान चली गई।

डीसीपी का कहना है कि कोई लड़की फिलहाल सामने नहीं आई है। मृतक की सीडीआर खंगाली जाएगी। अनुमान है कि आरोपी स्वयं के बचाव के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं।

आरोपी आसाराम और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी आसाराम और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें…

युवक की हथौड़ी-रॉड से पीट पीटकर हत्या

भोपाल में एक ऑटो चालक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। जिसके चलते गुरुवार रात उसे डी मार्ट के पास सुलह के लिए बुलाया था। जहां पहुंचते ही उस पर 4 युवकों ने हथौड़ी और रॉड से हमला कर दिया। इधर, झगड़े की सूचना पर पहुंची कोलार पुलिस ने आमिर उर्फ समीरउद्दीन को जेके हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *