बदायूं24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदायूं में ऑटो चालक को नशा देकर ऑटो लूट लिया गया। इससे पहले फैमिली बनकर आए लुटेरों ने उसका आटो भी बुक किया था। जबकि एक दरगाह पर पहुंचने के बाद उसे लड्डू खिलाकर बेहोश करने के बाद साजिशन आटो लेकर यह फैमिली फरार हो गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
कोतवाली उझानी इलाके के गांव लउआ निवासी कामेश सिंह चौहान ऑटो