बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, भारत और बांग्लादेश के मैच में कैसी होगी पुणे की पिच


पुणे: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को एमसीए स्टेडियम से भी जाना जाता है और यहां वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला भी होगा। भारतीय टीम को अभी तक खेले अपने तीनों मैचों में जीत मिली है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने जीत के साथ शुरुआत की थी। लेकिन फिर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

कैसी होगी पुणे की पिच?

पुणे स्थित एमसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श मानी जाती है। इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मुकाबले हुए हैं। उसमें टीमों ने 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां वनडे मुकाबले में एक बार भी 225 से कम रन नहीं बने हैं। 2017 में इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। 2021 यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे हुए थे और 5 बार 300 से ज्यादा रन बने। इससे साफ है कि पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श होगी। यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होने वाला है।

स्पिन बांग्लादेश की ताकत

बांग्लादेश की ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है। यानी पिच धीमी हो और उसमें टर्न हो तो बांग्लादेशी टीम घातक हो जाती है। दूसरी तरफ भारत की स्पिन बॉलिंग अच्छी है लेकिन टीम की ताकत बैटिंग की। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज टीम में हैं। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच हुई तो बांग्लादेश के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह।

India Strategy vs BAN: 7 साल बाद ‘हैट्रिकमैन’ की वापसी… रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के लिए रचा चक्रव्यूह, अश्विन देंगे कुर्बानी!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *