बल्ले से मचेगा धमाल या गेंद से होगा कमाल, जानें कैसी है SA vs NZ के बीच मैच के लिए पुणे की पिच


पुणे: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 32वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में शामिल है। ऐसे में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सेमीफाइनल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ाएगी। वहीं हारने वाली टीम के लिए समीकरण में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। खास तौर से न्यूजीलैंड के लिए मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी हो गया है। न्यूजीलैंड को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अपने बेहतरीन लय में दिख रही है। अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में पटखनी दी थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला दमदार होने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसी होगी मैच के लिए एमसीए पिच।

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, पिच रिपोर्ट

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर विश्व कप 2023 में कुल दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मैचों में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट जीत हासिल की थी। इसी मैदान पर अफगानिस्तान ने भी श्रीलंका को 7 से हराया था।

ऐसे में इससे तो एक बात साफ है कि पुणे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी। पुणे की पिच काली की बनी हुई है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है। गेंद का बाउंस भी अच्छा रहता है। ऐसे में नई गेंद से बल्लेबाजों को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसके शाम ढलने के लाथ विकेट पर गेंद रुक कर आती है जिसके कारण दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद होने लगती है। ऐसे में इस मैदान पर 280 से 300 के बीच का स्कोर एक फाइटिंग टोटल होगा। हालांकि पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम को कोशिश करनी होगी कि वह 350 के करीब तक अपने स्कोर को ले जाए, जिससे की उनके गेंदबाज के पास डिफेंड करने के लिए फाइटिंग टोटल हो।

पुणे का वेदर रिपोर्ट

पुणे में 1 नवंबर का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश की संभावना के बराबार रहेगा। मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि न्यूतम तापमना 29 डिग्री तक रह सकती है।

दोनों टीमों का स्क्वाड-

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो , लिज़ाद विलियम्स

World cup 2023: रमीज राजा ने टॉस से पहले उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, बाबर आजम सुनकर खो बैठेंगे आपा!
World Cup 2023: चाचा इंजमाम की नौकरी जाते ही बाबर आजम ने दिखा दिए तेवर, तुरंत भतीजे पर ले लिया बड़ा एक्शन
बदनामी से डर रहा पाकिस्तान, हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने पत्रकारों पर उतारा गुस्सा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *