बस्ती25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस्ती में नकली पनीर फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा।
बस्ती में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद ने दलबल के साथ नगर बाजार स्थित एक गांव में छापेमारी कर नकली पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां प्रशासन ने पनीर के साथ 900 लीटर दूध भी बरामद किया है। जिसका हिसाब प्लांट मालिक नहीं दे पाया है। एसडीएम के साथ मौजूद फूड विभाग की टीम ने पनीर व दूध की सैम्पलिंग की।
मामला नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा गांव का है, प्रशासन को