बहराइचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बहराइच की सड़कों पर पिंक ऑटो की सारथी बनेगी महिलाएं।
बहराइच में शहर की सड़कों पर अब महिलाएं भी ऑटो चलाती हुई दिखेंगी। महिलाओं का अपना एक पिक रंग का ड्रेस होगा। यह ड्रेस पहनकर महिलाएं ऑटो का संचालन करेंगी। यह अभिनव पहल डीएम मोनिका रानी ने किया है। सोमवार को डीएम ने सदर विधायक व एमएलसी के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर ऑटो को रवाना किया। महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित स्व रोजगार कार्यक्रम अन्तर्गत चयनित तलाकशुदा निराश्रित 5 महिलाओं बिट्टा, सायरा, मेघा, शिव कुमारी व आरती को एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संयुक्त रूप से पिंक ऑटो की चाभी भेंट की। वहीं हरी झण्डी दिखाकर पिंक ऑटो को रवाना किया।
डीएम ने सदर विधायक व एमएलसी के साथ हरी झंडी दिखाकर ऑटो को रवाना किया।
कलेक्ट्रेट के गेट तक ऑटो की सवारी की डीएम
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित स्व रोजगार कार्यक्रम (एसईपीआई) अन्तर्गत चयनित 5 महिलाओं को डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के प्रयास से ड्राईव का प्रशिक्षण एवं ड्राईविंग लाइसेन्स बनवाया गया। इसके पश्चात लीड बैंक इण्डियन बैंक से प्रति महिला लाभार्थी को पिंक ऑटो की खरीद हेतु 1.75 लाख रुपये का ऋण दिलाया गया है। जबकि लाभार्थी महिलाओं को आगा खान फाउण्डेशन की ओर से वर्दी उपलब्ध करायी गयी है। लाभार्थी महिलाओं की हौसला अफज़ाई के एमएलसी, सदर विधायक व डीएम ने कलेक्ट्रेट के गेट तक ऑटो की सवारी भी की।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेष कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, आगा खान फाउण्डेशन की सीमा शुक्ला, स्वयं शक्ति समूह की सुनीता यादव, डूडा की ज्योति तिवारी, अभिषेक गुप्ता व आशुतोष मिश्र व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।