बांग्लादेश की इस क्रिकेट लीग में भिड़े खिलाड़ी, मारपीट में 6 घायल; देखिए वायरल वीडियो
खेलकूद
05:02 pm
बांग्लादेश की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इसमें 6 लोगों को चोटें आईं।
उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शुक्रवार रात ढाका के मीरपुर इंडोर स्टेडियम का है।
दरअसल, निर्देशक मुस्तफा कमल राज और दीपांकर दीपन की टीम के बीच मैच के दौरान भी लडाई हुई थी।
अभिनेत्री ने लगाया मारपीट का आरोप
कमल और दीपांकर की टीम के ग्रुप स्टेज मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियो के बीच तनाव देखने को मिला।
स्थिति सामान्य होने पर खेल दोबारा शुरू हुआ। रात 11:30 बजे मैच खत्म होने पर दोनों टीमों के खिलाड़ी उत्तेजित हो गए और आपस में भिड़ गए।
अभिनेत्री राज रिपा ने कमाल राज और अभिनेता शरीफुल रज्ज पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की।