बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कटा रोहित शर्मा का चालान, 200 की स्पीड से चला रहे थे कार


मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले स्पीडिंग का चालान कटा है। रोहित शर्मा पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर काफी तेज गति से कार चला रहे थे, जिसके बाद उनका चालान कटा है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को स्पिडिंग का तीन ट्रैफिक चालान मिले हैं। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने के लिए मुंबई से खुद की कार ड्राइव करते हुए पुणे जा रहे थे।

ट्रफिक ऑफिसर ने बताया कि रोहित शर्मा करीब 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान उनकी स्पीड कभी-कभी 215 किमी प्रतिघंटे तक भी पहुंची थी। इतनी तेज गति के कारण रोहित शर्मा के नाम तीन ऑनलाइन चालान कटे।

क्या है पुणे-मुंबई एक्सप्रेस पर स्पीड लिमिट?

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाने की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इससे अधिक की स्पीड होने पर जगह-जगह कैमरे लगे हैं जिससे अधिक स्पीड होने पर चालान भेज दिया जाता है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने लग्जरी कार से पुणे जा रहे थे।

हालांकि रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए यह एक सही उदाहरण नहीं है। रोहित विश्व क्रिकेट के बड़े प्लेयर माने जाते हैं। ऐसे में उनका ट्रैफिक नियमों का इस तरह से उल्लंघन करना ठीक नहीं मानी जा सकती है।

पुलिस ने नहीं दी रोहित को रियायत

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर हुए स्पीडिंग के चालान पर पुणे पुलिस ने किसी तरह की कोई रियायत नहीं बरती। पुलिस को यह मामला निश्चित रूप से गंभीर लगा। क्योंकि तेज गति के कारण किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी। ऐसे में पुलिस ने रोहित शर्मा के नाम पर तीन बार चालान काटे।

ऋषभ पंत के साथ हो चुका है हादसा

तेज गति से कार चालने के कारण पिछले साल टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था। ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाते समय डिवाइडर से कार टकराकर पलट गई थी। इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। कई दिनों तक उन्हें हॉस्पिटल में रहना पड़ा था।

ऋषभ को घुटने में काफी चोट लगी थी, जिसका उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा। इसके कारण वह ऋषभ इंडियन प्रीमियर लीग और आईसीसी वनडे विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Virat Kohli: छोटी टीमें कैसे कर देती हैं बेड़ा गर्क? विराट कोहली ने बताया कहां चूक जाती हैं बड़ी टीमें
ICC Latest Rankings: रोहित का विश्व कप के बाद रैंकिंग में धमाका, लगाया भयंकर जंप, विराट हो गए पीछे
साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद गुर्राए नीदरलैंड के कप्तान, दे डाली बड़ी टीमों को खतरनाक चुनौती


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *