हाइलाइट्स
तमीम के भाई को टीम के ऑपेरशनल मैनेजर पद से हटाया गया
इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे हैं नफीस, 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले
शाकिब के कहने पर तमीम को भी वर्ल्डकप टीम में नहीं चुना गया था
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 के ठीक पहले बांग्लादेश के क्रिकेट (Bangladesh Cricket) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. टीम के ताकतवर कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के बीच की ‘जंग’ और बाद में तमीम को नहीं चुने जाने के बाद उम्मीद थी कि मामला अब थम जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं है, बांग्लादेश के इन दोनों दिग्गज प्लेयर्स की ‘अहम’ की लड़ाई में तमीम के अब अब एक और शख्स ‘शिकार’ बना है. यह शख्स तमीम इकबाल के भाई नफीस इकबाल (Nafees Iqbal) हैं, जिन्हें बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के ऑपेरशनल मैनेजर के पद से रुखसत कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, कप्तान शाकिब के अनुरोध पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यह फैसला किया है. बता दें, तमीम की तरह नफीस भी बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 11 टेस्ट और 16 वनडे मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है.पिछले साल टी20 वर्ल्डकप के बाद नफीस को बांग्लादेश टीम में यह रोल दिया गया था. इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश टीम में अंदरखाने 2 धड़े बन गए हैं, जो वर्ल्डकप के पहले अच्छा संकेत नहीं है.
‘वह अपनी मर्जी से गया है..’ तमीम इकबाल के वर्ल्ड कप ना खेलने पर बोले पूर्व कप्तान
The Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, तमीम के बड़े भाई नफीस ने मंगलवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे के लिए टीम शीट पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन मैच जारी रहने के दौरान ही उन्हें हटाने का फैसला किया गया. वनडे से संन्यास के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के आग्रह पर ‘वापसी’ करने के बावजूद सेलेक्टर की ओर से तमीम को वर्ल्डकप के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शाकिब की नाराजगी तमीम से इस कदर बढ़ चुकी है लेकिन मतभेद दूर करने के लिए कोई प्रयास कामयाब नहीं हुए. बाद में कप्तान के कहने पर तमीम को टीम में स्थान नहीं दिया गया था.
कप्तान से विवाद पड़ा महंगा, बांग्लादेशी दिग्गज ने वर्ल्ड कप के लिए तोड़ा था संन्यास, चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका
तमीम इकबाल को बांग्लादेश के अग्रणी क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है. उन्होंने 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेल हैं. टेस्ट में 38.89 के औसत से 5134, वनडे में 36.65 के ओसत से 8357 और टी20I में 24.08 के औसत से 1758 रन उन्होंने बनाए हैं. बांग्लादेश के कप्तान भी वे रह चुके हैं. दूसरी ओर, उनके बड़े भाई नफीस भी ओपनर की हैसियत से बांग्लादेश के लिए वर्ष 2003 से 2006 तक खेल चुके हैं. नफीस के नाम पर 11 टेस्ट में 23.54 के औसत से 518 और 16 वनडे में 19.31 के औसत से 309 रन दर्ज हैं.
कोहली के विराट ‘दुश्मन’ का 24 की उम्र में संन्यास का ऐलान, पर World Cup में दो-दो हाथ करने के बाद…
टीम की घोषणा से पहले तमीम का शाकिब से हुआ था विवाद
वर्ल्ड कप टीम की घोषणा से कुछ देर पहले ही तमीम इकबाल को लेकर विवाद चर्चा में आया था. सोमोय टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कप्तान ने क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी दी थी कि वह चोट की वजह से वर्ल्ड कप में पांच से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे. इस बात लेकर शाकिब अल हसन ने नाराजगी जाहिर की थी. उनका कहना था, अगर बीसीबी तमीम की त मानता है तो वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेंगे.
.
Tags: Bangladesh cricket board, Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 09:04 IST