बांग्लादेश ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 150 रन से पीटा


सिलहट: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से हरा दिया। कीवी टीम को चौथी पारी में बांग्लादेश ने 332 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में टीम ने पहली पारी में 310 रन का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में टीम के लिए महमूदुल हसन जॉय ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। महमूदुल हसन जॉय ने 86 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान शांतो और मोमिनुल हक ने 37-37 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 317 रन ही बना पाई। टीम के लिए केन विलियमसन ने बेहतरीन 104 रन बनाए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 42 और डेरिल मिचेल ने 41 रनों का योगदान दिया। इस तरह न्यूजीलैंड टीम को पहली पारी में 7 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में आया शांतो का शतक

पहली पारी में सिर्फ 7 रन से पीछे रहने के बाद बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके सामने सामने चुनौती एक मुश्किल लक्ष्य रखने की थी। ऐसे में कप्तान शांतों ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभाला और 105 रनों की दमदार पारी खेली। शांतो के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 67 और मेहदी हसन मिराज ने भी 50 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस तरह बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 338 रन बना दिए और न्यूजीलैंड को 332 रनों का लक्ष्य मिला।

चौथी पारी में स्पिन के लिए मददगार हो चुकी पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की सांस फूल गई और पूरी टीम 181 रन के स्कोर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए इस पारी में तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट लिए। तैजुल ने पहली पारी में भी 4 विकेट चटकाए थे। वहीं बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल को छोड़कर और कोई भी कमाल नहीं दिखा सके।

IND vs AUS: माही जैसा फिनिशर, युवी-रैना जैसे छक्के… रिंकू सिंह के रूप में मिल गया भारत को एक और हीरा
IND vs AUS: ऐतिहासिक है भारत के लिए 1 दिसंबर, 17 साल पहले इसी दिन जीता था अपना पहला T20 मैच
IND vs AUS: वनडे में बादशाह लेकिन T20 में भीगी बिल्ली हैं अय्यर, भारत को डरा रहे होंगे श्रेयस के आंकड़े


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *