
भास्कर न्यूज29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज|बिरौल थाना क्षेत्र के नवटोल-सोनबेहट स्थित मुख्य सड़क एसएच- 56 पर एक ढावा के निकट बाइक और ऑटो की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने सभी जख्मियों को सीएचसी लाकर भर्ती कराया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ऑटो को पुलिस ने घटना स्थल से जब्त कर थाना ले आई। वहीं, सभी चार में से तीन जख्मियों की स्थिति गंभीर होते देख सीएचसी के चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवटोल-सोनबेहट मुख्य मार्ग पर ढावा के निकट दोनों दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक एवं ऑटो के चालक एक दूसरे को बचाने के चक्कर में आपस में टक्करा गई। जिसमें कमलपुर निवासी रामवीर कुंवर व विक्की कुंवर, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दाथ निवासी ध्रुव नारायण ठाकुर तथा बिरौल थाना क्षेत्र के महवा के नवीन राय जख्मी हो गए।