बाकी सब कुछ और ही सोचते हैं… युजवेंद्र चहल ने पोस्ट की फोटो, पत्नी धनश्री वर्मा का रिएक्शन देखिए


नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल के नाम भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। 33 वर्षीय यह लेग स्पिनर 96 विकेट के साथ T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी एक साल बाकी है और ऐसे में युजवेंद्र चहल पर सभी की निगाहें हैं। हालांकि इस अनुभवी लेग स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी T20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया था। स्क्वॉड में अपना नाम न देखकर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर सिर्फ एक स्माइली पोस्ट कर दी थी।

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में हरियाणा की ओर से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ छह विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद चहल 80 टी-20 इंटरनेशनल अनुभवी चहल ने एक और पोस्ट किया, जिसका कैप्शन था, ‘काम पर मिलते हैं।’ इस इंस्टा पोस्ट में चहल ने अपनी एक फोटो एक साथ कोटेशन वाली तस्वीर भी शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘जब हर कोई अन्यथा सोचता है तो इसे एक साथ रखना, यही एक योद्धा की असली ताकत है।’

इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में चहल ने आधे से ज्यादा टीम को अकेले निपटाने के बाद अपने दिल की भावनाएं शेयर की। छह विकेट की जीत के साथ हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी में विजयी अभियान की शुरुआत की। चहल ने 10 ओवर में दो मेडन के साथ 26 रन देते हुए छह विकेट झटके। इस तरह ग्रुप सी के मैच में उत्तराखंड सिर्फ 207 रन पर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ चहल ने 200 लिस्ट ए विकेट भी पूरे कर लिए। मैच में उत्तराखंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने 67 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने 47 रन बनाए।

किसी आम इंसान के जाने जैसा नहीं… ड्रेसिंग रूम में पीएम के पहुंचने पर क्या बोले रवि शास्त्री?

विश्व कप में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी से मुलाकात पर क्या बोले मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Reaction: ‘पनौती’ ने विश्व कप हरवा दिया? शमी ने जब सवाल पूछने वाले को कर दिया ‘बोल्ड’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *