बाजार में आए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत बस 55 हजार से शुरू; ये हैं फीचर्स


e-Sprinto Electric Scooter Launch: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी e-Sprinto ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो रैपो और रोमी हैं. इनके लॉन्च के साथ ही, कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में अब 6 मॉडल हो गए हैं. रोमी और रैपो, दोनों पूरे भारत में क्रमशः केवल 54,999 रुपये और 62,999 रुपये की किफायती शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. कंपनी का कहना है कि इन्हें कॉलेज के छात्रों, स्वतंत्र श्रमिकों और शहरी यात्रियों सहित अलग-अलग लोगों के लिए तैयार किया गया है.

e-Sprinto रैपो

इसकी लंबाई 1840mm, चौड़ाई 720mm और ऊंचाई 1150mm है. रैपो का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. इसकी पोर्टेबल ऑटो कटऑफ चार्जर से लैस लिथियम/लीड बैटरी को आईपी65 वॉटरप्रूफ रेटिंग वाली 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर से जोड़ा गया है. रैपो की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. 

इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक है और रियर सस्पेंशन में कॉइल स्प्रिंग थ्री-स्टेप एडजस्टेबल मैकेनिज्म है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है. इस स्कूटर की लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है.

e-Sprinto रोमी

इसकी लंबाई 1800mm, चौड़ाई 710mm और ऊंचाई 1120mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. इसमें भी पोर्टेबल ऑटो कट ऑफ चार्जर के साथ लिथियम/लीड बैटरी और आईपी65 वॉटरप्रूफ रेटेड 250 वाट  बीएलडीसी हब मोटर है. इसकी रेंज और टॉप स्पीड भी रैपो जितनी है. इसके अलावा, सस्पेंशन सेटअप, ब्रेकिंग और लोडिंग क्षमता भी रैपो जितनी ही है. 

दोनों के कॉमन फीचर्स

दोनों मॉडलों में रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट स्टार्ट, इंजन किल स्विच/चाइल्ड लॉक/पार्किंग मोड और यूएसबी-बेस्ड मोबाइल चार्जिंग आदि फीचर्स हैं. इनमें डिजिटल कलर डिस्प्ले है, जहां कई अलग-अलग जानकारियां मिलती रहती हैं. दोनों स्कूटरों को लाल, नीला, ग्रे, काला और सफेद कलर में उपलब्ध कराया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *