बाजार में आया चिप्स और मेयोनीज से भरा अनोखा पाव, देखिए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो


बाजार में आया चिप्स और मेयोनीज से भरा अनोखा पाव, देखिए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो 



अजब-गजब

September 09, 2023 | 06:22 pm
1 मिनट में पढ़ें

अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की सूची में पाव भी हुआ शामिल

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सैंडविच की सूची में वड़ा पाव भी शामिल है, जो खासतौर पर महाराष्ट्र में मिलता है।

इसे पाव के अंदर बोंडा और चटनी डालकर बनाया जाता है, लेकिन एक विक्रेता चिप्स और मेयोनीज से भरे अनोखे वड़ा पाव बेचता है।

सोशल मीडिया पर विक्रेता का अनोखे वड़ा पाव बनाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो 

इंस्टाग्राम पर @thegreatindianfoodie नामक फूड ब्लॉगर ने चिप्स और मेयोनीज से भरे पाव बनाते हुए विक्रेता का वीडियो साझा किया है।

वीडियो में सबसे पहले विक्रेता पाव को बीच से काटकर उसे गर्म तवे पर रखता है।

इसके बाद वह पाव के दोनों तरफ मक्खन, लाल चटनी, ढेर सारी मेयोनीज, मसाला, चिप्स और कद्दूकस किया हुआ चीज डालता है।

आखिर में विक्रेता पाव को बंद करके उसके ऊपर चीज और मसाला छिड़कर ग्राहक को दे देता है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इस वीडियो को लगभग 2,000 तक लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘चिप्स और मेयोनीज से लोडेड ये पाव ट्राई करना बनता है।’

हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है। इसके बाद से यह वीडियो साेशल मीडीया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए अनोखे पाव का वीडियो

A post shared by thegreatindianfoodie on September 9, 2023 at 5:52 pm IST

यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं 

ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स को अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन पसंद नहीं आ रहा है।

एक यूजर ने लिखा, ‘मेयोनीज का स्वाद अच्छा नहीं है। यह भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाले मसालों की तुलना में कुछ भी नहीं है।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेयोनीज तेल में बना है, इसलिए यह सबसे खराब चीज है।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फूड कॉम्बिनेशन के नाम पर कुछ भी बन जा रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।’

इन अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो भी हो चुके हैं वायरल 

इससे पहले पश्चिम बंगाल के सुभोमय नामक फूड ब्लॉगर ने पुचका चॉप का वीडियो शेयर किया था।

इस वीडियो में एक महिला मैश किए उबले आलू को ढेर सारी कटी हुई सब्जियों में डालकर उसमें कुछ मसाले, नमक, चीनी और इमली का पानी डालकर मिलाती है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिल्ली के चांदनी चौक पर एक विक्रेता के भिंडी के समोसे बेचने का भी वीडियो वायरल हो चुका है।


इस खबर को शेयर करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *