राम सिंह सिसोदिया . जसमत (आष्टा)5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सहकारी उपार्जन केंद्रों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। यहां गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर रेशमा भागवत निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने ग्राम बापचा में बने मां बिजासन वेयर हाउस में गेहूं की जांच की। मशीन से उपज की नमी जांची। उन्होंने गेहूं की गुणवत्ता भी जांची। इस मौके पर उपज केंद्र पर मौजूद अधिकारी तुलसीराम जी बड़ोलिया भी मौजूद रहे।
फूड इंस्पेक्टर ने किसानों से पूछा कि उनको यहां पर कोई