आदित्य आनंद/गोड्डा. अपने दक्षिणी भारत के सुप्रसिद्ध व्यंजनों में से एक मसाला डोसा तो जरूर खाया होगा, लेकिन गोड्डा के महागामा के एक निजी रेस्टोरेंट में मिलने वाला बाहुबली डोसा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस डोसा की खूबी यह है कि यह दिखने में करीब 3 फीट का है. यह डोसा मसाला से थोड़ा अलग होता है, इसमें मसाला ऊपर से दिया जाता है और डोसा पूरी तरह से पापड़ी होता है.
इस डोसा को एक या दो व्यक्ति नहीं खा सकते हैं, इसे खाने के लिए कम से कम तीन लोग को एकसाथ आना पड़ेगा. इस दुकान में डोसा की कीमत 200 रुपए है. पूरे जिले में यह डोसा एक मात्र महगामा के देसी स्वाद रेस्टोरेंट में मिलता है.
कीमत भी जानें
रेस्टोरेंट के मैनेजर माधव मानव ने बताया कि डोसा के अलावा इस रेस्टोरेंट में इडली 60 रुपए प्लेट, वड़ा 60 रुपए प्लेट, उत्तपम 70 रुपए प्लेट, छोले भटूरे 50 रुपए प्लेट, मसाला डोसा 60 रुपए प्लेट , सेजवान डोसा 80 रुपए प्लेट, पाव भाजी 50 रुपए प्लेट, स्पाइसी शेजवान डोसा 100 रुपए प्लेट है. इसके अलावा यहां सबसे किफायती डिश देसी स्वाद कॉम्बो है, जिसमें मसाला डोसा, मेदू वड़ा, इडली और एक कोल्ड्रिंक मौजूद है, इसकी कीमत 200 रुपए है.
यह रेस्टोरेंट सुबह 8:00 बजे खुलता है और शाम के 10:00 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहता है.
रेस्टोरेंट में बाहुबली मसाला डोसा खाने आए भास्कर कुमार ने बताया कि डोसा काफी लाजवाब है. इससे पहले उसने आज तक कभी बाहुबली डोसा नहीं खाया था. इस दुकान में हर प्रकार की साउथ डिश मिलती है. उन्होंने फिलहाल डोसा खाया है जो काफी स्वादिष्ट है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 12:38 IST