बाबर आजम की पर्सनल वॉट्सऐप चैट लीक, वायरल हो गया वीडियो


बाबर आजम की निजी पर्सनल चैट लीक हो गईं हैं. इससे पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल मच गया है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की गत वैसे ही बुरी है और इस विवाद के बाद वहां नया बवाल शुरू हो गया है.

babar azam whatsapp controversy
babar azam whatsapp controversy

पाकिस्तान के क्रिकेट में बवाल जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष जका अशरफ ने रविवार को बाबर आजम की निजी पर्सनल चैट लाइव टीवी पर लीक कर दी.

पीसीबी चीफ के इस ऐक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. यह बात किसी को नहीं पता कि क्या बाबर आजम ने ऐसा करने की इजाजत दी थी या नहीं. क्या उन्होंने अपने निजी मेसेज को लाइव टीवी पर साझा करने की परमिशन दी थी. इस तरह से निजी बातचीत को टीवी पर लीक कर देना निजता का उल्लंघन है.

You may like to read

पॉइंट्स टेबल

खबरें आ रही थीं कि जका अशरफ जानबूझकर बाबर आजम को नजरअंदाज कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक बाबर लगातार उनसे संपर्क करना चाहते हैं लेकिन जका इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. यह आरोप पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर और कप्तान राशिद लतीफ की ओर से शनिवार को लगाया गया था.

एक समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में अशरफ ने इन बातों को खारिज किया. और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने व्यक्तिगत तौर पर कभी उनसे बात करने की कोशिश नहीं की. अशरफ ने कहा, ‘लतीफ कह रहे हैं कि मैं बाबर का फोन नहीं उठा रहा हं. उन्होंने मुझे कभी फोन किया ही नहीं. असल में चीफ क्रिकेट ऑफिसर या डायरेक्टर ऑफ इंटरनैशनल क्रिकेट से बाबर को बात करनी चाहिए.’

हालांकि अशरफ ने इस बात से इनकार किया कि बाबर के साथ उनकी कोई बात हुई है उन्होंने इंटरव्यू लेने वाले को बाबर आजम के वॉट्सऐप चैट भेज दिए. यह बातचीत बाबर और पीसीबी के सीईओ सलमान नासिर से बीच हुई बातचीत का हिस्सा है. और यही बातचीत के स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

क्या था बाबर आजम के मेसेज में?

नासिर ने कथित रूप से कहा, ‘बाबर टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वे जवाब नहीं दे रहे. क्या हाल ही में आपने उन्हें फोन किया है?’ इसके बाद बाबर ने कथित रूप जवाब दिया, ‘सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई फोन नहीं किया.’

इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली ने सवाल किया कि क्या पीसीबी चीफ ने यह मेसेज फॉरवर्ड करने से पहले बाबर से पूछा था. या फिर जिन्होंने आपको दिया है उन्होंने इसे सार्वजनिक करने से पहले बाबर से बात की थी.

इससे बाद शो के होस्ट वसीम बदामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस गलती के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था.

बदामी ने कहा कि शुरुआत में वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि इस वीडियो को पब्लिक किया जाए या नहीं लेकिन आखिर में उन्होंने इसे प्रसारित करने का फैसला किया क्योंकि पीसीबी चीफ ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत दी थी. इसके बाद भी बदामी ने जोर देकर कहा कि इस चैट को दिखाकर चैनल ने गलती है कि और वह दिल से इसके लिए माफी मांगते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



Published Date: October 30, 2023 11:10 AM IST

–>



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *