बाबर आजम मैदान पर यह क्या अजीब हरकत करने लगे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया ट्रोल


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है. टीम ने वहां तीन टेस

babar-cricket-australia
babar-cricket-australia

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है. टीम ने वहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम वहां प्रैक्टिस मैच खेल रही है. पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी टीम के साथ पहुंचे है. वनडे वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन के बाद बाबर को कप्तानी से हटा दिया गया. अब बाबर टीम में बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं. और टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ मुकाबला खेल रही हैं. इस मैच के पहले दिन बाबर आजम ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.

बुधवार को मैच के पहले दिन प्राइम मिनिस्टर इलेवन के गेंदबाज ब्यू वेबस्टर ने शान मसूद को गेंद फेंकी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंद को ऑफ ड्राइव किया. जैसे ही गेंद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े बाबर आजम के करीब से गुजरी, उन्होंने उसे अपना हाथ लगाकर रोकने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनसे थोड़ा दूर थी.

You may like to read

बाबर की इस हरकत को देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो के साथ लिखा, ‘बाबर आजम नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खुद को गेम में रखते हुए….’

वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. पीसीबी ने वहाब रियाज को नया मुख्य सिलेक्टर बनाया है. इसके साथ ही पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट का नया टीम निदेशक बनाया है.

जहां तक बाबर की बात है शाहीन शाह अफरीदी को उनके स्थान पर टी20 इंटरनैशनल में कप्तान बनाया गया है. वहीं शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. वनडे इंटरनैशनल में टीम के कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *