
हाइलाइट्स
आसिफ बोले थे, अच्छी गेंदों को बाबर हिट नहीं कर पाते
बाबर को आज भी मेडन ओवर फेंकने में सक्षम हूं
पिता बोले, सम्मान जताते हुए बेटे ने आसिफ का ओवर मेडन खेला था
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ (Muhammad Asif) अपने गेंदबाजी कौशल के साथ-साथ विवादों के कारण भी सुर्खियां बटोरते थे. आसिफ ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर विवादित बयान दिया था जिस पर बाबर के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दावा किया था कि वह आज भी बाबर को मेडन ओवर फेंक सकते हैं. इसबयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि यदि कोई अच्छी गेंदें फेंकता है तो बाबर उन्हें हिट नहीं कर सकते. आसिफ के इस कमेंट पर बाबर के पिता आजम सिद्दीकी (Azam Siddiqui) का जवाब आया है.
आजम ने साफ किया कि अंडर-16 के दिनों के दौरान बाबर ने आसिफ के प्रति सम्मान जताते हुए उनका ओवर मेडन खेला था क्योंकि पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ZTBL ट्रायल के दौरान उनके बेटे को खेलते हुए देखने के बाद पाक टीम मैनेजमेंट से उन्हें ( बाबर को) चुनने के लिए कहा था. इसके साथ ही आजम ने पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस से आसिफ के खिलाफ आक्रामक रुख न अपनाने और उनके खिलाफ शाब्दिक हमला न करने का भी आग्रह किया है.
‘कोहली से नंबर-3 चुराने….’ श्रेयस अय्यर ने शतक जमाने के बाद विराट को लेकर कह दी बड़ी बात
आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था, ‘मैंने बाबर आज़म को केवल दो गेंदों का सामना करते हुए देखने के बाद बाद ट्रायल में चुना था.आप उनके पिता से पूछ सकते हैं कि मैंने ZTBL ट्रायल में बाबर को चुना था. मैं उसे काफी ऊंचा रेट करता हूं. वह देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है लेकिन वह पावरप्ले में काफी डॉट्स बॉल खेलते हैं इससे रिजवान पर दबाव बनता है. मैं आज भी टी20 क्रिकेट में बाबर आजम को मेडन ओवर फेंक सकता हूं. अगर आप उन्हें अच्छी गेंद फेंकते हैं तो वे गेंद को हिट नहीं कर सकते.’
सूर्यकुमार यादव से पहले 2 भारतीय ने वनडे में जमाए 4 लगातार छक्के, 1 डबल सेंचुरी जमाने वाला ओपनर, दूसरा तेज गेंदबाज
गौरतलब है कि आसिफ को पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था लेकिन 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद उनके करियर पर असमय ही विराम लग गया था. इससे पहले वर्ष 2008 में ड्रग्स मामले में भी उनका नाम आया था जब अवैध ड्रग्स रखने के संदेह में उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था.
वैसे इन विवादों से इतर आसिफ को तेज गेंदबाजी में जबर्दस्त महारत हासिल थी. वसीम अकरम, शोएब अख्तर जैसे महान तेज गेंदबाज भी उनकी गेंदबाजी के प्रशंसक थे. आसिफ ने 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट में 24.36 के औसत से 106, वनडे में 33.13 के औसत से 46 और टी20I में 26.38 के औसत से 13 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.
.
Tags: Babar Azam, Mohammad asif, Pakistan cricket team, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 09:47 IST