नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अपने अब्बा के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. अब्बा के निधन के बाद बाबिल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और ऐसे स्टारकिड बनकर उभरे जिसने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. बाबिल अब तक कला, द रेलवे मैन और फ्राइडे नाइट प्लान जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी बाबिल काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने दिवंगत पिता इरफान खान के साथ अपनी तस्वीरें और उनके लिए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. कुछ ही दिनों में इरफान खान की बरसी है. अभिनेता ने 29 अप्रैल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. अपने अब्बा की बरसी से पहले हाल ही में बाबिल ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके फैंस को बैचेन कर दिया.
बाबिल ने अपने पोस्ट में ‘हार मानने और अब्बा के पास चले जाने’ का जिक्र किया. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट के वायरल होते ही इसे डिलीट भी कर दिया. लेकिन, इस पोस्ट ने बाबिल के फैंस को चिंता में जरूर डाल दिया है. सोशल मीडिया पर अभी भी बाबिल के इस पोस्ट की चर्चा हो रही है. कई यूजर उनके दूसरे पोस्ट्स पर रिएक्शन देते हुए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.
बाबिल खान ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बस हार मान लूं और बाबा के पास चला जाऊं.’ बाबिल का पोस्ट देखकर उनके फैंस को भी उनकी चिंता सताने लगी. कई यूजर्स ये सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो बाबिल को ऐसा पोस्ट शेयर करने की जरूरत आ पड़ी. वहीं कई ने उनके ठीक होने की कामना की है.
बाबिल की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे होनहार सितारों में होती है. उन्होंने पर्दे पर अपने अविश्वसनीय अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, युवा अभिनेता ने अपने पिता के बारे में एक दिल छू लेने वाला किस्सा साझा किया था.
अब्बा इरफान खान को याद करते हुए बाबिल ने कहा था- ‘तो एक बॉडीगार्ड आया और उन्हें दूर ले जाने लगा, क्योंकि उनकी तरफ भीड़ दौड़ रही थी. उनका हाथ मेरे हाथ से खींच लिया गया. मुझे लगता है कि ये एक बच्चे के लिए बहुत ही दर्दनाक है. मुझे मेरे पिता से दूर रहना पड़ रहा था, क्योंकि वह बहुत शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वह मुझसे बहुत प्यार करते थे.’ इस साल की शुरुआत में, पिता इरफान खान की जयंती पर, बाबिल ने एक बेहद प्यारा नोट लिखा और इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने माता-पिता की एक पुरानी तस्वीर के साथ साझा किया था.
.
Tags: Babil Khan, Irrfan Khan
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 13:17 IST