बाबा फूड प्रोसेसिंग के IPO का अलॉटमेंट हुआ पूरा, जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का प्रोसेस! | baba food processing ipo allotment finalised latest gmp steps to check allotment status


बाबा फूड प्रोसेसिंग IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है. जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल ‘मास सर्विसेज लिमिटेड’ पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने-कितने शेयर दिए गए हैं. अलॉटेड शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में भी देखी जा सकती है.

कंपनी ने उन आवेदकों के लिए रिफंड प्रोसेस शुरू कर दिया है, जिन्हें शेयर अलॉट नहीं किए गए हैं. इस दौरान जिन लोगों को शेयर्स अलॉट किए जा चुके हैं, उनके डीमैट खाते में ये ट्रांसफर हो जाएंगे. इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, बाबा फूड प्रोसेसिंग का शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.

NSE SME पर बाबा फड प्रोसेसिंग आईपीओ लिस्टिंग की तारीख गुरुवार (16 नवंबर) तय की गई है. अगर कंपनी T+3 नॉर्म्स पर स्विच करती है तो लिस्टिंग की तारीख तय समय से पहले हो सकती है. अगर आपने शेयरों के लिए आवेदन किया है, तो यहां बताया गया है कि आप बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ की अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.

इन आसान स्टेप्स से जानें स्टेटस

एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से

स्टेप 1: मास सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट ‘https://www.masserv.com/opt.asp’ पर जाएं.

स्टेप 2: स्टेटस चेकिंग पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे.

स्टेप 3: आवेदन संख्या के आधार पर या डीपी आईडी और क्लाइंट आईडी का एक साथ इस्तेमाल करके निवेशक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.

स्टेप 4: एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से जानने के लिए हाइपरलिंक “Search on Application No.” पर क्लिक करें. इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आप दिए गए फील्ड में एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं.

  • एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
  • 6 अंकों का कैप्चा कोड डालें.
  • अंत में “Submit” पर क्लिक करें.
  • अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
  • डीपी आईडी और क्लाइंट आईडी के माध्यम से
  • डीपी-आईडी के जरिये स्टेटस जानने के लिए “Search on DP-id/Client id” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आप दिए गए दो बक्सों का इस्तेमाल करके क्लाइंट आईडी और डीपी आईडी दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद 6 अंकों का कैप्चा कोड डालें और “Submit” पर क्लिक करें. अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.

    सब्सक्रिप्शन का स्टेटस

    तीसरे दिन बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 69.44 गुना था. इसे रिटेल इन्वेस्टर्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है, जिनके हिस्से को 60.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 84.73 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

    चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) हिस्से को 147.02 गुना सब्सक्राइब किया गया है. कंपनी को प्रस्ताव पर 41,08,800 शेयरों के मुकाबले 28,53,24,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस पहले दिन 3.05 गुना और दूसरे दिन 15.02 गुना सब्सक्राइब था.


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *