बारदाना जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही राशि, चावल वितरण का कमीशन भी दबाया, फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत, स्व सहायता समूह को राशन दुकान संचालन में हो रही दिक्कत


बारदाना जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही राशि, चावल वितरण का कमीशन भी दबाया, फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत, स्व सहायता समूह को राशन दुकान संचालन में हो रही दिक्कत

कोरबा। फूड इंस्पेक्टर उर्मिला गुप्ता के खिलाफ माँ सर्वमंगला स्व सहायता समूह खरवानी के अध्यक्ष व सचिव ने शिकायत की है। कलेक्टर से किए गए शिकायत में फूड इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्हें बारदाना जमा करने के बाद भी कमीशन नहीं मिल रहा है। उनके मासिक खाद्यान्न आपूर्ति में कटौती की जा रही है।
शिकायतकर्ताओं कहना है कि मां सर्वमंगला सहायता स्व सहायता समूह विगत सात वर्षों से शासकीय उचित मूल्य के दुकान का संचालन कर रहा है। कोविड काल से अब तक लगभग 8 हजार बारदाना जमा किया गया है। उनकी राशि और चावल का वितरण का कमीशन राशि आज तक नहीं मिला है। फूड इंस्पेक्टर से बात करने पर कहा जाता है कि मैं नहीं जानती नान ऑफिस जाकर बात कर लो। जब ऑफिस जाते हैं तो वहां के अधिकारी कहते है कि फूड इंस्पेक्टर ने रूकवाया है,जबकि उन्हीं के कहने पर 8 हजार बारदाना जमा किए हैं। चावल, शक्कर, चना, नमक हर माह काटकर भेजा जा रहा है। दिसंबर के आबंटन से ही सिद्ध हो जाता है कि चावल 30 क्विंटल, शक्कर 1.5 क्विंटल, चना 4 क्विंटल, नमक 4 क्विंटल हर माह की तरह काट कर भेजा गया है। वर्तमान में राशन कार्ड की संख्या 650 है। समिति के सदस्यों का कहना है कि पूर्व फूड इंस्पेक्टर फुलेश्वरी के समय यह सब कुछ नहीं होता था। दीपावली के पहले बारदाना की राशि मिल जाती थी। ऐसी स्थिति में हितग्राहियों को राशन का वितरण करना मुश्किल हो रहा है। दिसंबर का आबंटन देखते हुए चावल खरीदकर शेष का वितरण करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए बारदाना और चावल वितरण की कमीशन राशि दिलाने की मांग की गई है।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *