बनीकोडर /बाराबंकी, अमृत विचार। विकासखंड बनीकोडर के अंतर्गत शनिवार को भोजपुर मजरे सादुल्लापुर गांव निवासी 35 लोगों को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोगो को 108 एम्बुलेंस के सहायता से सीएचसी बनीकोडर लाया गया। इन लोगों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद सीएचसी बनीकोडर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
बनीकोडर क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक निमंत्रण में गए एक ही गांव के 35 लोग खाना खाने के बाद बीमार हो गए,पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने पर लोगो को एम्बुलेंस की मदद सीएचसी बनीकोडर लाया गया,जहाँ पर इन सबका इलाज किया जा रहा है।एक साथ इतने मरीज के पहुँचने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई,सूचना पर तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा व क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र मौके पर पहुँच कर मरीजो का हाल चाल जाना।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया की फूड प्वाइजनिंग की वजह से छोटे बड़े मिलाकर 35 लोग अस्पताल लाये गए है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
इनका चल रहा है सीएचसी में इलाज
अंशिका(10)शिवदेवी (20) किरण (17) गुड़िया (9) ललित (17)विनोद कुमार (33)सौम्या (10) रुचि (12) सुमन (10)आयांश (5)सीताराम (45) नीरज (13)बृजेश कुमार (35) राम ललित (34)शालिनी (11) मोहिनी (10)रोहिणी (7)शिवांशी (10) सविता (28)पलक (4) अंजलि (6)अनुपम (19) नितिन (15)आकाश (13)संगीता (34) शीला (35)सलोनी (16)गीता (45) रोहिणी (34) प्रभांशु (4) श्री देवी (25) राजरानी(75)शिवकुमारी (65) मीनू (30)अनुज (25)
ये भी पढ़ें -पुरानी रंजिश में भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख पर चली गोलियां, मौके पर प्रधान की हुई मौत, कई घायल