![](https://static.langimg.com/thumb/107297295/nbt-news-food-stall-near-greater-noida-west-supertech-eco-village-1-catches-fire-turned-to-ashes-107297295.jpg?imgsize=84416&width=1600&height=900&resizemode=75)
news की वीडियो को सब्सक्राइब करे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के पास बने फूड स्टॉल में अचानक आग लग गई। आग लगने का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर है। बताया जा रहा है कि आग के चलते फूड स्टॉल में सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहां खड़े लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर वह नाकाफी रहा।