बाहरी राज्यों के कलाकारों ने किया मनोरंजन


विंटर कार्निवाल के चौथे दिन बिलासपुर, सोलन सहित शिमला के कलाकारों ने भी लगाई रौनक

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी मेंं आयोजित किए जा रहे विंटर कार्निवाल में लोगों को हिमाचल संस्कृति के दर्शन करने को मिल रहे हैं। इसी के तहत गरुवार को शिमला विंटर कार्निवाल के चौथे दिन जिला बिलासपुर, सोलन और शिमला के कलाकारों सहित एनजेडसीसी पटियाला के कलाकारों ने लोगोंको अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हिमाचल की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाया। रिज पर बने मंच पर महालक्ष्मी सांस्कृतिक दल बिलासपुर, बिजेश्वरी सांस्कृतिक दल कुन छावसा, सोलन, महासू युवक मंडल कैदी नेरवा, शिमला, एनजेडसीसी पटियाला, भांगड़ा दल, पंजाब और एनजेडसीसी पटियाला, कालबेलिया नृत्य, राजस्थान के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त रेनबो प्ले स्कूल शिमला के छोटे बच्चों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा।

इसके अलावा शिमला विंटर कार्निवल में चार्ली चैपलिन, रावण, लंगूर, जिन, जोकर बने कलाकार लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी लोग इनके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह के स्टॉल पर मिल रहे स्वादिष्ट पार परिक व्यंजन शिमला विंटर कार्निवाल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें स्वादिष्ट पार परिक व्यंजन के साथ-साथ पार परिक परिधान और जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं। जहाड्ड एक ओर लोग खासकर अन्य राज्यों से आए पर्यटक स्वादिष्ट पार परिक व्यंजनो का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पारंपरिक परिधान की खरीद भी जमकर कर रहे हैं जिससे स्वयं सहायता समूह की आर्थिकी तो सुदृढ़ हो ही रही है और वह आत्मनिर्भर भी बन रही हैं।

हिम युवा रंग महोत्सव का हुआ आगाज
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन शिमला व गेयटी ड्रामेटिक सोसायटी शिमला के सहयोग से गेयटी थियेटर में हिम युवा रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र अपने नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं। आज राजकीय डिग्री कालेज संजौली के छात्रों द्वारा नाटक जिसका शीर्षक एंड देन देयर वर नन तथा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली के छात्रों द्वारा मृच्छकटिकम् नामक नाटक का मंचन किया गया। 30 और 31 दिसंबर को भी हिम युवा रंग महोत्सव के तहत नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे।
पुलिस ब्रास बैंड की धुनों पर थिरके लोग पुलिस सहायता कक्ष के समीप हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड शिमला के जवानों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस दौरान बैंड की मधुर धुनों पर पर्यटक एवं स्थानीय लोग थिरकते नजऱ आए।

Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *