बिजनौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस की टक्कर में थ्री व्हीलर में बैठी सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के धामपुर रोड पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने थ्री व्हीलर/ ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसा बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के धामपुर रोड पर कश्मीरी गांव के पास शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुआ। गांव ढक्का करमचंद का रहने वाला राहत हुसैन पुत्र मो.सद्दीक धामपुर से थ्री व्हीलर में सवारी भरकर नहटौर आ रहा था। जैसे ही वह ग्राम कश्मीरी के निकट पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 20 टी 4709 ने उसे अन्य वाहन से ओवरटेक करते हुए सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही थ्री व्हीलर में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों ने बामुश्किल थ्री व्हीलर में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में ऑटो चालक राहत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार पुत्र उमेश, उमेश पुत्र कुंदन सिंह, रामसिंह पुत्र संतराम सिंह निवासीगण ग्राम मलकपुर व शेरकोट निवासी नईम पुत्र लियाकत घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस की टक्कर में थ्री व्हीलर में बैठी सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
घायलों का किया जा रहा इलाज
टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट के बाद धामपुर रोड पर काफी देर तक लम्बा जमा लगा गया पुलिस ने ऑटो और बस को क्रेन से हटवाकर यातायात को शुरू कराया। घटना की सूचना पर सीओ धामपुर शुभ सूचित, नहटौर कोतवाल पंकज तोमर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बस की टक्कर में थ्री व्हीलर में बैठी सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।