How to use offline maps: Google Maps की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. अनजान लोकेशन पर पहुंचना हो या फिर लाइव ट्रैफिक स्टेटस देखना हो, ये सब कुछ मैप्स पर संभव है. आज हम एक स्पेशल फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स offline maps का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे ना सिर्फ इंटरनेट डेटा की सेविंग होगी, बल्कि बैटरी लाइफ भी ज्यादा मिलेगी. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.