बिना खरीदे ही घर आएगी नई कार, जानिए क्या है मारुती सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम


Maruti Suzuki Subscribe Program

बिना खरीदे ही घर आएगी नई कार क्या है मारुती सुजुकी सबस्क्राइब प्रोग्राम

Maruti Suzuki Subscribe Program: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। जब भी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की बात आती है तो सबसे आगे मारुति सुजुकी का ही नाम होता है। साल 2020 के जून महीने में मारुति सुजुकी ने मारुति सब्सक्राइबर प्रोग्राम की शुरुआत की थी। हाल ही में 10,000 से ज्यादा लोग मारुति सुजुकी के सब्सक्राइबर प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह सब्सक्राइब प्रोग्राम आखिर क्या है और किस तरह आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

क्या है मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम?

मारुति सुजुकी सब्सक्राइबर प्रोग्राम के तहत आप सीधा मारुति सुजुकी से ही किराए पर कार ले सकते हैं। इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि आप नई कार खरीदे बिना ही अपने घर एक नई कार लेकर आ सकते हैं। मारुति सुजुकी अपनी विभिन्न कारों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है। आप मासिक या फिर सालाना आधार पर एक कार का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।

सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं ये कारें?मारुति सुजुकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मारुति सब्सक्राइब प्रोग्राम को सबसे ज्यादा कामयाबी मेट्रो सिटीज में मिली है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम देश के 25 राज्यों में मौजूद है। कमाल की बात ये है कि मारुती सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम को सबसे ज्यादा बढ़त इसी साल मिली है। 10,000 में से 5000 सब्स्क्राइबर, लगभग 50% सब्स्क्राइबर कंपनी को इसी साल मिले हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि मारुती की बलेनो, ब्रेजा, और ग्रैंड विटारा को इस सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन 3-4 सालों के लिए खरीदे जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *