भीलवाड़ा1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भीलवाड़ा| शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 7 खाद्य नमूने लिए। बिना लाइसेंस संचालित आरो प्लांट को सीज किया। सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि टीम ने मैसर्स राधे कचौड़ी सेंटर यूआईटी के पास से यूज्ड कुकिंग ऑयल, मैसर्स ओजस फूड्स श्रीनाथ सर्कल से पनीर व चीज, मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स कालियास से घी जय सरस ब्रांड और सरसों तेल ट्रेन मार्का, मैसर्स शिव शक्ति किराणा स्टोर कालियास से दही, दूध वाला ब्रांड, मैसर्स देवनारायण मावा भण्डार से खोया का नमूना लिया। धनोप मिनरल वाटर बाबा धाम को खाद्य लाइसेंस नहीं होने पर सीज किया।