सत्यम कुमार/भागलपुर. आईटी सेक्टर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भागलपुर में भी अब सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क खुल गया है. जहां आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को भटकने या शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह पूर्वांचल और सीमांचल में आईटी सेक्टर में काम करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के बन जाने से अब एप डेवलपमेंट के साथ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट इंजीनियरों को भी रोजगार मिलेगी….