हाइलाइट्स
कार में सवार दो लोगों को बचाया गया.
कार में लगी सीएनजी टैंक ब्लास्ट हो गया.
मेरठ. मेरठ में चलती कार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. कार बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलने लगी, इसे देखकर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेलकर दो कार सवार युवकों को जलती कार से बाहर निकाला. इसी बीच कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया.
सड़क पर चलती कार में आग लगने की घटना मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके में बिजली बंबा बाई-पास की है. यहां एक सीएनजी से चलने वाली कार में बीच सड़क आग लग गई. कार सवार ने तुरंत गाड़ी रोकी, लेकिन देखते ही देखते कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवारों को बचाया. उसके बाद फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई, हालांकि देर हो जाने के कारण कार पूरी तरह जल गई.
सीएनजी टैंक फटने से धमाका
घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. गाजियाबाद के इंद्रापुरम के रहने वाले विकास त्यागी और चंदन अपनी सीएनजी की कार से मेडिकल थाना इलाके के तेजगढ़ी पर अपने दोस्त के पास जा रहे थे. जब कार मिल्लत कॉलोनी के पास पहुंची, तो चलती कार में अचानक आग लग गई. इस बीच कार का सीएनजी टैंक जोरदार धमाके के साथ फट गया. तभी पास में मौजूद लोगों ने चंदन और विकास को कार से निकाल कर उनकी जान बचाई. कार में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दे दी. फिर मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंच गईं. कार से उठती लपटों को बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया. तब वह पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.
.
Tags: Car Fire On Road, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 10:55 IST