बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में बेगूसराय क्रिकेट क्लब और तेघड़ा क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया जिसमे बेगुसराय क्रिकेट क्लब ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगुसराय क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खो कर कुल 249 रन बनाए और तेघड़ा क्रिकेट क्लब को 250 रन का लक्छ दिया बेगुसराय क्रिकेट क्लब की ओर से पुष्पम ने 52 रन की और अभिनव ने 45 रन बनाए तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने 5 विकेट प्राप्त किया।
तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 33.5 ओवर में 150 रन पे सिमट गई और बेगुसराय क्रिकेट क्लब ने ये मैच 99 रन से जित लिया तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से हैप्पी ने 31 और विवेक ने 19 रन बनाए बेगुसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु ने 3 और सोनु ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अंपायर विश्वजीत और जितु थे।