बेटे समित का मैच देखने पहुंचे राहुल द्रविड़: वाइफ के साथ सीढ़ियों पर बैठे दिखे; समित ने उत्तराखंड के खिलाफ लिए 2 विकेट


स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
राहुल द्रविड़ फिलहाल ब्रेक पर हैं। वे भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे में शामिल होंगे। - Dainik Bhaskar

राहुल द्रविड़ फिलहाल ब्रेक पर हैं। वे भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे में शामिल होंगे।

पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ शुक्रवार (1 दिसंबर) को वाइफ विजेता पंढारकर के साथ बेटे समित द्रविड़ का मैच देखने मैसूर पहुंचे। द्रविड़ और विजेता ने मैदान के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर मैच एन्जॉय किया।

समित ऑलराउंडर हैं और कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी के तहत उत्तराखंड के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन 2 विकेट लिए। यह मैच मानसगंगोत्री के SDNR (श्रीकांत दत्त नरसिम्हराजा) वाडियार स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।

द्रविड़ के दोनों बेटे प्रोफेशनल क्रिकेटर
द्रविड़ के दो बेटे हैं और दोनों ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। बड़े बेटे समित, जो इस साल की शुरुआत में 18 साल के हो गए, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेले थे। दूसरी ओर, उनके छोटे बेटे अन्वय कर्नाटक अंडर-14 टीम के कप्तान हैं।

बेटे समित (बांए) और अन्वय (दांए) के साथ राहुल द्रविड़।

बेटे समित (बांए) और अन्वय (दांए) के साथ राहुल द्रविड़।

उत्तराखंड 232 पर ऑलआउट हुआ
इस मैच में टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी की। पहले दिन स्टंप्स तक टीम ने 232/9 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट (अभ्युदय-9 रन, पूर्वांश ध्रुव-2 और अभिनव-0) जल्दी गिर गए थे। फिर कप्तान आरव महाजन ने 127 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन टीम कोई रन नहीं बना सकी और 232 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।

कर्नाटक की ओर से धीरज गौडा ने 4, इशान ने 3 और समित द्रविड़ ने 2 विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक समित पहली पारी में 16 रन पर नाबाद हैं।

कर्नाटक का अगला मैच इसी मैदान पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ है।

कर्नाटक का अगला मैच इसी मैदान पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ है।

टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगे द्रविड़
राहुल द्रविड़ भारत के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में बतौर हेड कोच फिर टीम में शामिल होंगे। राहुल द्रविड़ ने हाल ही में टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया हैं।

टीम इंडिया 3 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट में साउथ अफ्रीका का सामना करेगा। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को टी-20 का कप्तान बनाया गया हैं। वहीं, केएल राहुल वनडे टीम को लीड करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *