बेबी फूड में चीनी मिला रहा Nestle, FSSAI ने शुरू की जांच: रिपोर्ट


Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Apr, 2024 04:11 PM

fssai investigation nestle baby food nestle sugar in baby food

केंद्र ने भारत में शिशु खाद्य उत्पादों में चीनी मिलाने के नेस्ले के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है और एफएसएसएआई वर्तमान में रिपोर्ट की जांच कर रही है, जिसे ‘वैज्ञानिक पैनल’ के सामने रखा जाएगा।

नेशनल डेस्क:  केंद्र ने भारत में शिशु खाद्य उत्पादों में चीनी मिलाने के नेस्ले के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है और एफएसएसएआई वर्तमान में रिपोर्ट की जांच कर रही है, जिसे ‘वैज्ञानिक पैनल’ के सामने रखा जाएगा।   

पब्लिक आई द्वारा की गई एक जांच से पता चला है कि भारत और अन्य निम्न-आय वाले देशों में नेस्ले के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले बेबी-फूड ब्रांडों में उच्च स्तर की अतिरिक्त चीनी होती है, जबकि वे यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड में चीनी-मुक्त बेचे जाते हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *