बेबी फूड में शुगर की मात्रा का असर! नेस्ले इंडिया का शेयर 3% से भी ज्यादा टूटा


मुंबई : मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी नेस्ले (Nestle) का नाम जरूर सुना होगा। बीते बुधवार को इस कंपनी के बेबी फूड पर एक इंटरनेशनल रिपोर्ट जारी की गई थी। इसमें बताया गया था कि यह यूरोपीय और यूके के बाजारों में बेचे जाने वाले अपने बेबी फूड जैसे सेरेलैक आदि में तो अलग से चीनी नहीं मिलाता। लेकिन भारत और इसके जैसे तीसरी दुनिया के देशों में बेचे जाने वाले बेबी फूड में ज्यादा चीनी मिला देता है। इससे Nestle India के शेयरों में गुरुवार को तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इसके शेयरों में कल ऐसी पिटाई हुई कि यह तीन साल का रिकार्ड बन गया।

कैसी रही शेयर की चाल

गुरुवार की सुबह बीएसई कारोबार शुरू होने के समय इसका एक रुपया मूल्य का शेयर 2,539 रुपये पर खुला। यह ऊंचे में 2,539.35 रुपये तक गया। लेकिन इसके बाद इसके शेयरों में पिटाई शुरू हो गई। एक समय तो इसका शेयर गिर कर 2,409.55 रुपये तक आ गया था। यह 5.40 फीसदी की गिरावट है। लेकिन, बाद में यह संभला और कारोबार की समाप्ति पर इसके शेयर 3.31 प्रतिशत गिरकर 2,462.75 रुपये पर बंद हुए।

घट गया मार्केट कैप

नेस्ले इंडिया के शेयरों की पिटाई के बाद इसका का मार्केट कैप 8,137.49 करोड़ रुपये घटकर 2,37,447.80 करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले कंपनी ने सफाई दी थी कि वह अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के प्रति काफी सचेत है। बीते पांच साल में उसने बेबी फूड में चीनी की मात्रा में 30 फीसदी की कमी की है। तभी बाद में कंपनी के शेयर संभले।

लगातार चार कारोबारी सत्र में गिरावट

स्थानीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में गिरावट रही। कारोबार के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली का जोर रहने से सेंसेक्स 455 अंक और निफ्टी 152 अंक गिर गया। विश्लेषकों ने कहा कि रेपो रेट में कटौती की उम्मीदें धूमिल होने और घरेलू बाजार से FII के लगातार पलायन की चिंताओं ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बीच दोपहर बाद अचानक फिसल गया और अपना शुरुआती लाभ गंवाते हुए नुकसान के साथ बंद हुआ। यह 454.69 अंक की गिरावट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ।

दो मिनट में ही मच गया उथलपुथल

बाजार में उठापटक को इसी से समझा जा सकता है कि सेंसेक्स दोपहर 1.31 बजे 73,135.5 अंक पर था, लेकिन दो मिनट के बाद ही यह 72,817.03 पर आ गया, जो 318.47 अंक की तगड़ी गिरावट को दर्शाता है। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 152.05 अंक गिरकर 21,995.85 अंक पर आ गया।

अंतिम घंटे में बाजार में भारी बिकवाली

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, अत्यधिक अस्थिर कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। अमेरिकी दर में कटौती की उम्मीद कम होने और स्थानीय शेयरों से विदेशी पूंजी की लगातार निकासी होने की चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को कमजोर कर दिया।

ये शेयर नुकसान और लाभ में रहे

नेस्ले के अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनैंस के शेयर भी गिरकर बंद हुए। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *