नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के बाद अब बंगाल के कप्तान का जलवा देखने को नहीं मिलेगा. बिहार के खिलाफ टीम के लिए पारी और 204 रन की बड़ी जीत के साथ ही मनोज तिवारी ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ही उन्होंने अपने इंटरव्यू से बवाल मचा दिया है.
इंटरनेशनल करियर को लेकर सवाल किए जाने पर मनोज तिवारी जवाब दिया. उनका कहना था कि वह तात्कालिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सवाल करना चाहेंगे कि उनको शतक जमाने के बाद भी आखिर टीम से क्यों निकाला गया था. चेन्नई में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 104 रन की पारी खेली थी. मनोज तिवारी को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. 6 मैच के बाद ही जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से उनको बाहर कर दिया गया था.
न्यूज 18 से बात करते हुए मनोज ने कहा, “मुझे जब कभी भी मौका मिलेगा तो महेंद्र सिंह धोनी से इस बात को जरूर सुनना चाहूंगा. मैं उनसे यह सवाल जरूर ही पूछना चाहूंगा, वैसे यह बात उनको यूं ही मिलकर पूछना चाहता हूं.”
उनका कहना था, “महेंद्र सिंह धोनी से यह बात भी पूछना है कि मुझे रन बाने के बाद वो शतक जड़ने के बाद आखिरी टीम से बाहर क्यों कर दिया गया. खासकर ऑस्ट्रेलिया का वो दौरा जिसपर किसी भी खिलाड़ी ने रन नहीं बनाए थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर सुरेश रैना ही क्यों ना हों किसी के बल्ले से भी रन नहीं आए थे. अब तो मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है.”
.
Tags: Manoj tiwari, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 09:00 IST