चंडीगढ़45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आज बैसाखी है। शहर में अलग-अलग जगहों पर सेलिब्रेशन होगा। इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन, कहां, कैसे सेलिब्रेट कर रहा है…
फसल की कटाई, मेले व गुरूद्वारे जाना, तरह-तरह के पकवान बनाना, एक-दूसरे को बांटना। ढोल की थाप पर नाचते, गाते और झूमते लोग। कुछ इसी तरह से बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है। बदलते दौर में होटल और क्लब में भी सेलिब्रेशन देखने को मिलता है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे लोग हैं, जो पारंपरिक तौर-तरीकों को भी साथ लेकर चलते हैं और कुछ अपने अंदाज से भी सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि जश्न की खुशियों को दोगुना कर पाएं, दूसरों को संदेश दे पाएं, उन्हें जागरूक कर पाएं आदि। यानी अपनी बैसाखी, अपना अंदाज थीम पर काम करते हैं। आज बैसाखी के मौके हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही अंदाज।
सेक्टर-26 में चंडीगढ़ दीवाज क्लब की ओर से बैसाखी सेलिब्रेट