नई दिल्ली. अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. कमाल की बात है कि रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी मूवी मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और छप्परफाड़ कमाई कर रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘शैतान’ का डंका बज रहा है. जानिए फिल्म ने 22वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है.
‘शैतान’ में आर माधवन की खलनायकी की खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने विलेन बनकर फिल्म में महफिल लूट ली है. ‘शैतान’ की अनूठी कहानी पर लोग फिदा हो गए हैं और सिनेमाघरों में बैठकर इस मूवी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. अजय देवगन की ‘शैतान’ ने 14.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी.
‘शैतान’ ने देशभर में छाप डाले इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आर माधवन और अजय देवगन की ‘शैतान’ ने पहले हफ्ते 79.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 34.55 करोड़ हुई थी. वहीं, तीसरे हफ्ते ‘शैतान’ का टोटल बिजनेस 19.85 करोड़ रुपये था. अब इसके 22वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘शैतान’ ने चौथे शुक्रवार को देशभर में 1.25 करोड़ रुपये कारोबार किया है. इस तरह फिल्म की टोटल कमाई 135.4 करोड़ हो गई है.
‘शैतान’ ने दुनियाभर में कर लिया तगड़ा कलेक्शन. (फोटो साभार: Instagram@officialjiostudios)
200 करोड़ क्लब से इंचभर दूर है ‘शैतान’
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘शैतान’ ने विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की है. जियो स्टूडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि ‘शैतान’ ने दुनियाभर में अब तक 195.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बहुत जल्द ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार जाएगी.
गौरतलब है कि आर माधवन और अजय देवगन की ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें जानकी बोदीवाला और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका ने अहम भूमिका निभाई है. ये गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. ‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है.
.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Box Office Collection, Entertainment news., R Madhavan
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 15:48 IST