नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ की बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत हुई थी, लेकिन अब इसकी बॉक्स ऑफिस पर हालत और भी बुरी हो गई है. दूसरी तरफ, ‘योद्धा’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की कमाई दिन- ब-दिन घटती जा रही है. शुरुआत से ही फिल्म करोड़ों की बजाय लाखों में कलेक्शन कर रही है. चलिए जानते हैं कि पांचवे दिन ‘योद्धा’ और ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म का 4.1 करोड़ रुपये से खाता खुला था. फिल्म ने दूसरे दिन 5.75 करोड़, तीसरे दिन 7 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘योद्धा’ देशभर में पांचवें दिन सिर्फ 2.30 करोड़ का बिजनेस कर पाई है. भारत में अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 21.30 करोड़ हुआ है.
बॉक्स ऑफिस पर घिसट रही है ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’
अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की हालत सबसे बुरी है. बहुत कम कलेक्शन के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने पहले दिन 40 लाख रुपए का बिजनेस किया था. दूसरे दिन 75 लाख, तीसरे दिन 85 लाख और चौथे दिन 25 लाख रुपए की कमाई हुई. वहीं, पांचवें दिन ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सिर्फ 21 लाख रुपये का बिजनेस कर पाई है. इस तरह अदा शर्मा की फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 2.46 करोड़ रुपये हो पाया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राशि खन्ना,दिशा पाटनी, तनुज वीरवानी ने अहम भूमिका निभाई हैं. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूसर किया है. वहीं, अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं.
.
Tags: Adah Sharma, Bollywood news, Box Office Collection, Entertainment news., Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 13:50 IST