
जम्मू, 10 सितंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ के युवाओं में खेल भावना और सौहार्द्र बढ़ाने के साथ-साथ उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने और युवाओं को सकारात्मक रूप से शामिल करने के उद्देश्य से, भारतीय सेना की किश्तवाड़ बटालियन ने चौगान, किश्तवाड़ में ब्रदरहुड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस आयोजन से स्थानीय लोगों में भारी उत्साह था। जिला की 128 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। उद्घाटन मैच में स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति देखी गई।
सबसे दिलचस्प तथ्य यह था कि न केवल क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में जिला युवा सेवा और खेल विभाग की भागीदारी थी, बल्कि मैदान तैयार करने और टूर्नामेंट के संचालन में भी सहायता मिली। यह टूर्नामेंट किश्तवाड़ के युवाओं को अपना प्रदर्शन दिखाने और अपने कौशल को निखारने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। गौरतलब है कि भारतीय सेना युवाओं में शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर मोड़ने के लिए ऑपरेशन सद्भावना के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है।
निवासियों ने इस आयोजन के लिए भारतीय सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और किश्तवाड़ में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भविष्य में ऐसे और आयोजनों की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान