मुंबईPublished: Jan 31, 2024 01:36:24 pm
Bhakshak Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी में भूमि एक पत्रकार का रोल निभा रही हैं.
![bhakshak_trailer.jpg](https://www.patrika.com/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fnew-img.patrika.com%2Fcdn-cgi%2Fimage%2Fwidth%3D400%2Cfit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cformat%3Dwebp%2Cquality%3D100%2Fhttps%3A%2F%2Fnew-img.patrika.com%2Fupload%2F2024%2F01%2F31%2Fbhakshak_trailer.jpg&w=828&q=75)
Bhakshak Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके टीजर को देखने के बाद से ही दर्शक इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। इसके ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है।
जर्नलिस्ट बनी हैं भूमि पेडनेकर
जैसे ही जर्नलिस्ट बनी भूमि पेडनेकर को इस बात का पता चलता है वो तुरंत इन बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए हाथ-पैर मारने लगती हैं। मगर इसमें भी राजनेताओं का हाथ होने के चलते उन्हें न्याय दिलाने में काफी दिक्कतें आती हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
उनको रिपोर्टिंग नहीं करने दी जाती है, जान से मारने की कोशिश की जाती है। मगर भूमि भी इन भक्षकों का सामना डटकर करती दिखती हैं। क्या भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा मिलकर इऩ्हें न्याय दिला पाएंगे, ये तो आने वाली 9 फरवरी को ही पता चलेगा।