भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, विश्व कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या


भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद थी. लेकिन चोट ठीक न होने के कारण वह बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल मैच से पहले बाहर हो गए हैं. बता दें, पांड्या कई बड़े मौकों पर टीम को जीत दिला चुके हैं और भारतीय टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिका में अहम भूमिका निभाते हैं.

  • <span id="dropUlLIa" value="

    ” class=”align-text-top noRightClick twitterSection” data=”

    ” readability=”22.952755905512″>

उनको बांग्लादेश के खिलाफ बाएं टखने में चोट लगी थी. उसके बाद वह बीच मैच से ही मैदान से बाहर चले गए थे. उनके सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद थी. लेकिन स्कैन के बाद तय किया गया कि पांड्या अभी खेलने की स्थिति में नहीं हैं. और भारतीय टीम मैनेजमेंट सेमीफाइनल के लिए कोई किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता. इसलिए, उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.

प्रसिद्ध कृष्णा के पास वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा जताया है. उन्होंने अब तक 17 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उन्होंने 28 विकेट झटके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा का किसी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट है.

बता दें कि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसने अपने विश्व कप के सातवें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से करारी मात दी थी. भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप 2023 में 7 मैच खेलें हैं और सभी मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में टॉप पर जगह बनाई है. अभी विश्व कप की बाकी तीन टीमों का फैसला होना बाकी है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *