भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ‘Golden Humanity Award’ से सम्मानित, केंद्रीय मंत्री ने दिए पुरस्कार


मुंबई में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ‘गोल्डन ह्यूमैनिटी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम 'Golden Humanity Award' से सम्मानित, केंद्रीय मंत्री ने दिए पुरस्कार

Golden Humanity Award: मुंबई में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ‘गोल्डन ह्यूमैनिटी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. इन दिव्यांग खिलाड़ियों को उनकी मेहनत, जज़्बे और शारीरिक मुश्किलों के बाद भी हार न मानने की क्षमता की तारीफ़ करते हुए इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस अफसरों, कलाकारों को भी सम्मानित किया गया.

नवी मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिन्हें पुरस्कृत किया गया है, वो अपनी जिजीविषा के लिए हम सब के लिए मिसाल हैं. Hope Mirror Foundation के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और फाउंडेशन के संचालक रमजान शेख ने क्रिकेट खिलाड़ी रमेश सरतापे, शिवाजी पवार और संतोष कोकरे को सम्मान दिया. इसके साथ ही मनपा अधिकारी जितेंद्र मडवी, अरविंद पाटिल और आनंद गोसावी, पुलिस अधिकारी उत्तम तरकसे, संजय फुलकर और विमल बिडवे को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री शशि शर्मा, सिमरन आहूजा, दादा साहब फाल्के के पोते चन्द्रशेखर पुसलकर भी थे.

You may like to read

होपमिरर फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष रमजान शेख ने कहा कि खिलाड़ी हों या अन्य क्षेत्र में काम करने वाले लोग, समाज से इस तरह के सम्मान के वह हकदार हैं. रमजान शेख ने होपमिरर फाउंडेशन की स्थापना कोरोना लॉकडाउन में मार्च 2020 में की थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *